प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत फोर्टिस हॉस्पिटल के सहयोग से टी.बी. पीड़ितों को राशन किट वितरित
1 min read
सचिन सोनी, नूरपुर बेदी, प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत डॉ. परमिंदर कुमार सिविल सर्जन रूपनगर के दिशा-निर्देशों के तहत पंजीकृत निक्शे मित्र और फोर्टिस अस्पताल मोहाली के सहयोग से आज सरकारी अस्पताल सिंहपुर में टी.बी. मरीजों को राशन किट वितरित किये गये। इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए डॉ. विधान चंद्रा ने बताया कि अब निक्षे मित्र के सहयोग से प्रत्येक माह प्रखंड में पंजीकृत मरीजों को पोषण युक्त राशन किट उपलब्ध कराया जायेगा। इस किट में एक माह के लिए आवश्यक राशन जैसे आटा, दाल, तेल, दूध पाउडर, चावल, सोयाबीन, प्रोटीन पाउडर आदि शामिल किया गया है। जिससे टी.बी. दवा के साथ-साथ अब मरीज को आहार की भी सुविधा दी जाएगी और इस राशन की मदद से उसे अपनी बीमारी को जल्दी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। महेंद्र पाल ने कहा कि आज ब्लॉक नूरपुर बेदी टी.बी. क्लीनिक पर 21 मरीजों को राशन किट वितरित की गई। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग निक्षे मित्र बनने के लिए आगे आएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीबी हो। पीड़ितों को निःशुल्क मासिक राशन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इस मौके पर राजेश सोनी हेल्थ सुपरवाइजर, सुरजीत सिंह, सुमन बाला, फील्ड कोऑर्डिनेटर बूटा सिंह और फोर्टिस अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।