March 14, 2025

रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने अपनी मासिक बैठक में क्षेत्र की महिलाओं को फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स के सर्टिफिकेट बांटे

1 min read

रघुनाथ शर्मा बेबाक़,जसूर: पठानकोट धर्मशाला की तरफ से हिमाचल के प्रवेश द्वार प्रसिद्ध ब्यापरिक कस्बा जसूर में समाजसेवी संस्था रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में ब्यूटी पार्लर इंस्ट्रक्टर तनु शर्मा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की।
एक गैर सरकारी संस्था ने नूरपुर विधानसभा में ऐसी सोच को विकसित किया है जिससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा द्वारा नूरपुर विधानसभा में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, युवाओं में तेज़ी से फैल रहे नशे की लत से हटाकर खेलों की रुचि बढ़ाना, महिलाओं का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता के साथ साथ गरीब, जरुरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद करना जैसे कार्य बिना भेदभाव किए जा रही है। बैठक में आज इस संस्था द्वारा करवाए गए फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स लड़कियों व महिलाओं को उनका कोर्स पूरा हो जाने पर सर्टिफिकेट दिए गए, युवाओं को वालीबाल किट दी गई तथा चार गरीब परिवार को आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद की गई। संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर इंस्ट्रक्टर तनु शर्मा को संस्था का सहयोग करने को लेकर सम्मानित किया गया तथा संस्था की आगामी कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
सभा अध्यक्ष अकिल बक्शी ने कहा कि इस मीटिंग में हमने जो दो दिसम्बर से दो मार्च तक ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग का जो तीसरा बैच निकला है, उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। हमने ग्रेस पॉइंट ब्यूटीपार्लर की संचालक तनु शर्मा का धन्यवाद किया है, यह पूरी लगन मेहनत से इनके भविष्य बनाने में हमारा सहयोग कर रही है। इसके साथ ही हमने चार अलग-अलग जगहों एक परिवारों की आवास बनाने में मदद की। इनकी ग्रांट तो आ गई थी, विधानसभा चुनावो दौरान आवास बनवाने की तथाकथित मशहूर पर्ची भी मिली थी पर वह फिर अपना घर बनाने में नाकामयाब रहे थे। क्योंकि इसके कुछ कारण रहे होंगे परंतु रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा ने इनको पूरा सामान दे दिया है। इसके साथ बदूही पंचायत की एक युवा टीम को वालीबाल किट दी है। जो लोगों को ग्रांट मिल रही है इसके सर्वे सरकारी तंत्र द्वारा चार पांच साल पहले हुए थे। इन चार पांच सालों में धरातल पर हर चीज महंगी हो गई है, और वायदे के मुताबिक वर्तमान विधायक ने भी आश्वासन के बावजूद घर बनाने के लिए समान पूरा नहीं दिया। इसलिए जब पूरा समान न सरकार की तरफ से मिलेगा ,न विधायक की तरफ से मिलेगा तो इन लोगो को रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा जैसी संस्थाओं के पास आने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अंत मे अकिल बक्शी ने आश्वासन देने वालों व मदद का बायदा करने वालो को चेताया कि अगर किसी मदद करनी है तो पूरी तमन्यता से करे अन्यथा क्षेत्र की भोली भाली गरीब जनता को अपने राजनीतिक फायदे के लिए बेवाकूफ न बनाएं।