January 28, 2026

राजनाथ सिंह ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी

प्रयागराज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में शनिवार दोपहर पवित्र डुबकी लगाई और विधिविधान से पूजन अर्चन कर देश में सुख शांति की कामना की।

अपने एक दिवसीय प्रयागराज दौरे के दौरान श्री सिंह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगम तट पर पहुंचे जहां उन्होने स्नान आदि के उपरांत पुष्प,नारियल आदि से मां गंगा का पूजन अर्चन किया और आरती उतारी। इस अवसर पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी उनके साथ थे।

श्री सिंह महाकुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं से भेंट करेंगे। शाम को वह प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसके बाद वह रविवार को जौनपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। रक्षा मंत्री के दौरे के मद्देनजर कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *