December 22, 2025

दिव्यांगजनों के हितों पर आंच नहीं आने दी जाएगी: राज कुमार मक्कड़

राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने दिव्यांगजन संगठन प्रतिनिधियों को दिया आश्वासन

भिवानी, दिव्यांगजन राज्य आयुक्त एडवोकेट राज कुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार और दिव्यांगजन आयोग उनके अधिकारों के लिए पूरी तरह से गंभीर है। उनके अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। मक्कड़ स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में विभिन्न दिव्यांगजन संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचने से पहले गांव प्रह्लïदगढ़ में दिव्यांगजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी दिव्यांगजनों की समस्याओं व उनके हकों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। नौकरियों में उनका बैकलॉग भरा जा रहा है। ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से उनको सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं कि दिव्यांगजनों को उपचार व प्रमाणपत्र आदि बनवाने में किसी प्रकार की दिक्ततों का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार से समाज कल्याण विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि दिव्यांगजनों को पेंशन सुविधा लेने में भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है। इस दौरान जिला पुनर्वास अधिकारी डॉ. तरूण कुलश्रेष्ठï, राज्य दिव्यांगजन सलाहकार आयोग सदस्य एवं आस्था स्पेशल स्कूल की प्राचार्या सुमन शर्मा व आस्था स्कूल संस्थापक विजय शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अश्वनी कुमार, रेडक्रॉस से जयभगवान व मनोरंजन शर्मा, हेल्थ निरीक्षक जगदीश प्रसाद जांगड़ा, एडवोकेट सोमबीर गुलिया व सुरेश मेवलीवाल, विशेष अध्यापक प्रवीण कौशिक व अजय कुमार कुलदीप अविवाहित के अलावा अनेक दिव्यांगजन संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *