बंगाणा के मलांगड़ में 6 फीट तक घरों में घुसा बारिश का पानी
1 min read
भारी बारिश से हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो पानी में बह गई
बिधायक देवेंद्र व प्रशासन ने किया घटना स्थलों का दौरा
अजय शर्मा,बंगाणा
2 दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से उपमंडल की एक सहकारी सभा में पानी घुस गया जिससे चार लाख रुपए का नुकसान हो गया।
नेशनल हाईवे पर चलती स्कॉर्पियो गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई। इसके अतिरिक्त उपमंडल के कई घरों में पानी घुस गया। उपमंडल के कई लोगों ने बारिश के कारण चलते पूरी रात जाग कर गुजरने की सूचनाओं भी हैं। उपमण्डल बंगाणा में 24 घण्टे से हो रही भारी बारिश से हुए नुकसान को लेकर कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र कुमार भुट्टो व प्रशासन के अधिकारियों ने वर्षा से प्रभावित हुए स्थलों का जायजा लिया।
भारी बारिश से बाढ़ का पानी सहकारी सभा के डिपो में घुसने से राशन खराब हो गया। प्रशासन ने नुक्सान की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से मलांगड़ सहकारी सभा में पानी घुसा, राशन भी पानी में डूबा, चावल, चीनी, आटा, दालें, नमक व अन्य सामान खराब, लगभग 4 लाख की क्षति होने का अनुमान, सहकारी सभा के सभी कमरों में 4-4 फुट पानी भर गया।
देररात को सहकारी सभा की गैलरी की एक साइड से दीवार तोड़ निकाला पानी गया। सहकारी सभा के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बंगाणा लठियानी मुख्य सड़क पर बने पुराने पुल से पानी की प्रॉपर निकासी न होने से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सहकारी सभा में जा घुसा। उन्होंने कहा कि स्टोर में रखा आटा, चीनी, चावल और अन्य सामान खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इसके अलावा साथ सटा शिव मंदिर भी जलमग्न हो गया। मंदिर के सभी कमरों में पानी भर गया। जिससे कमरों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। मंदिर के पास नाला ओवरफ्लो होने से मुख्य सड़क पर एक घंटे रहा ट्रैफिक बंद रहा। वहीं, मलांगड़ में इलेक्ट्रिकल और किरयाने की दुकान में भी बरसाती पानी भर गया। जिससे दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन से एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, तहसील दार रोहित कंवर, बीडीओ सुरेन्द्र जेतली, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ प्यार चंद सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का दौरा करके नुकसान का जायजा लिया।
भारी बारिश के तेज बहाव से पानी मे वह गई स्कॉर्पियो
मलांगड़ मंडी ऊना सुपर हाई वे सड़क पर पुल के ऊपर अचानक तेज बहाव पानी का आ गया। जिसमें सड़क पर चली स्कॉर्पियो पानी में वह गई। चालक संजीव कुमार ने जैसे तैसे छलांग लगाकर जान बचाई। लेकिन उनकी स्कॉर्पियो पानी मे समा गई। बारिश रुकने के बाद उक्त नाले में गाड़ी को ढूंढा लेकिन उक्त जगह से एक किमी की दूरी पर झील लगने से स्कॉर्पियो झील में ही समा गई।
प्रशासनिक जारी की एडवाइजरी झील के नजदीक न जाएं
उपमंडल बंगाणा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सुरेंद्र जेटली खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत चूलहड़ी, मंदली, टिहरा, मलांगड़ धुंधला,और मुछाली में मौका देखा गया और पाया कि वहां हो रही भरी बारिश के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में पानी चला गया है और धुंधला पंचायत में तो एक पूरी की पूरी पहाड़ ही लोगों के घर के पिछवाड़े आ गई है जिससे उनके मकानों को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है।
इसके साथ ही विकास खंड अधिकारी द्वारा कोऑपरेटिव सोसायटी मलांगड़ का भी द्वारा किया गया और लोगों को यह आह्वान किया गया है कि भारी बारिश के दिनों में आप बड़े नालों और नदियों के आसपास न जाएं और विशेषकर ग्राम पंचायत दोबड़ ,रायपुर, मंदली, प्रोइयां कलां, बुधान, रायपुर आदि। इन पंचायतों के लोगों को विशेष रुप से चेतावनी जारी गई है कि वह एक-दो दिन भारी बारिश के मद्देनजर गोबिनसागर झील के पास न जाएं। विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र जेटली ने बताया कि ताजा आकलन के अनुसार लगभग 46 घरों के डंगे,6 पशुशालाओं की क्षति में लगभग 1 करोड़ का नुकसान हुआ है।