December 26, 2025

राहुल कुमार ने बिलासपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभाला

लासपुर,
हिमाचल प्रदेश कैडर के 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राहुल कुमार ने जिला बिलासपुर के उपायुक्त (DC) के पद का कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत जिला कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राहुल कुमार इससे पूर्व सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल में उपमंडल अधिकारी (SDM), हिम ऊर्जा (HIMURJA) में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer), एडीसी कांगड़ा तथा लाहौल-स्पीति जिले में उपायुक्त (DC) के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। अपने पूर्व पदों पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राहुल कुमार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *