December 25, 2025

वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी ने वेबसाइट लॉन्च की

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया नासमझ

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने चुनाव में होने वाली कथित गड़बड़ियों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है, जिसका नाम वोट चोरी है। इसी सिलसिले में उन्होंने आज एक वेबसाइट लॉन्च की और लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर सीधा हमला है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए एक साफ-सुथरी मतदाता सूची बेहद जरूरी है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि वह डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल खुद इसका ऑडिट कर सकें। उन्होंने इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बताया।

बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को नासमझ बताते हुए उनके इस कदम पर निशाना साधा।

मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, हमें अभी भी नहीं पता कि राहुल गांधी कब घोषणापत्र/शपथ के तहत उन अयोग्य मतदाताओं के नाम प्रस्तुत करेंगे जिनके बारे में उनका दावा है कि वे मतदाता सूची में हैं। उन्होंने कहा कि यह मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 20(3)(बी) के तहत अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *