हरियाणा में कांग्रेस-‘आप’ में गठबंधन की राहुल गांधी ने की वकालत, संजय सिंह ने किया स्वागत
नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना बताई जा रही है। चुनावों के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा के लिए सोमवार को आयोजित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर चर्चा की। बता दें कि यह बैठक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई।
इस बैठक में सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की वकालत की है। वहीं, राहुल गांधी की बात का आम आदमी पार्टी ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना उनकी हमारी प्राथमिकता है, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल की सहमति के बाद ही इस मुद्दे पर फैसला होगा।
जानकारी के अनुसार, इस गठबंधन को लेकर में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो आम आदमी पार्टी को राज्य में हम केवल 3 से 4 सीटें दे सकते हैं, लेकिन आप इससे ज्यादा मांगती है, तो गठबंधन मुश्किल हो सकती है।
