February 24, 2025

राघव शर्मा ने पुनः संभाला उपायुक्त ऊना का कार्यभार

ऊना/सुखविंदर/ 19 जून – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने के उपरांत 19 जून को पुनः उपायुक्त ऊना का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकैडमी में 22 मई से 16 जून तक एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के उपरांत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है।