December 24, 2025

महज 11 दिनों में ‘पुष्प 2’ ने किया 550 करोड़ का आकंड़ा पार

5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाए बैठी है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई बुलेट से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। पैन इंडिया रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म देश से लेकर विदेश तक बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के झंडे गाड़ते हुए नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। हालांकि फिल्म ओरिजनल तेलुगू में बनी है लेकिन हिंदी वर्जन में ये सबसे ज्यादा नोट छाप रही है। जानिए दूसरे हफ्ते में पुष्पा ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।

सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में भरपूर एक्शन, ड्रामा और मास लेवल की परफॉर्मेंस दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। मंगलवार (17 दिसंबर) को 12वें दिन फिल्म ने शाहरुख खान की जवान और राजकुमार-श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महज 11 दिनों में ‘पुष्प 2’ ने 550 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। जबकि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ये आंकड़ा छूने में 26 दिनों का वक्त लगा था। वहीं ‘स्त्री 2’ की बात करें तो इसने 32 दिनों में 550 करोड़ रुपए कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *