पंजाब की कानून-व्यवस्था जर्जर
रंधावा परिवार को मिल रही धमकियां निंदनीय:गहलोत
चंडीगढ़, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार में स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के परिवार को मिली धमकियों और फायरिंग की घटना को ‘बेहद निंदनीय’ बताया। गहलोत ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा का परिवार पंजाब के उन बहादुर सिख परिवारों में से है, जिन्होंने खालिस्तान आतंकवाद के चरम पर भी उसका डटकर मुकाबला किया। उन्होंने रंधावा परिवार को ‘निडर एवं राष्ट्रभक्त परिवार’ बताया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की कमजोर स्थिति के कारण ही जेल में बंद गैंगस्टर सांसद के परिजन को धमकी देने और उनके घर पर फायरिंग करने का साहस कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल घड़ी में पूरी मजबूती के साथ रंधावा परिवार के साथ खड़ी है। गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि वह तत्काल रंधावा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें और धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें।
