March 14, 2025

पंजाब विधान सभा स्पीकर ने श्री गुरु अर्जुन देव जी द्वारा दर्शाई शिक्षाएं अपनाने का न्योता दिया

शिवालिक पत्रिका,चंडीगढ़,

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने लोगों को मानवता, धार्मिक सहनशीलता और आपसी सद्भाव के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीदों के सरताज और शान्ति के पुंज पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी द्वारा दर्शाई शिक्षाएं अपनाने का न्योता दिया है। श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंचम पातशाह ने धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अतुल्नीय शहादत दी और इस शहादत ने ही मुल्क से ज़ालिम मुग़ल हकूमत के ख़ात्मे की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु अर्जुन देव जी की अतुल्नीय शहादत, सत्य के मार्ग पर चलने वालों के लिए हमेशा बड़े से बड़ा बलिदान देने के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाणी के महान ज्ञाता श्री गुरु अर्जुन देव जी द्वारा जागत ज्योति जगत गुरू ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’, पूरे संसार के लोगों को ऐसी अद्वितीय और विलक्षण देन हैं, जिनसे पूरी मानवता हमेशा अगुवाई लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि महान गुरू जी के नेक एवं शुद्ध विचारों को अपनाना और सत्य की रक्षा करने के लिए आगे आना ही उनको सच्ची श्रद्धाँजलि होगी।