January 26, 2026

पंजाब सरकार खिलाडिय़ों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध:कैबिनेट मंत्री

गांव के खेल मैदानों में लौटे रौनक प्रदेश की समृद्धि के प्रतीक

सचिन सोनी, श्री आनंदपुर साहिब,

अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के व्यापक विकास के वादे को दोहराते हुए कहा कि सड़क, गलियां, नालियां, जलापूर्ति, रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना बेहद जरूरी है।भविष्य के सपने भी साकार करने हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं, व्यापार और बड़ी परियोजनाओं को भी बढ़ावा देना और पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सभी
निहंग ओलम्पिक-हरजोत बैंस हर साल श्री आनंदपुर साहिब की पावन धरती पर होगा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर साल श्री आनंदपुर साहिब की पावन भूमि पर निहंग ओलम्पिक का आयोजन करेगी, हम ओलम्पिक में विजेताओं को बड़े पैमाने पर पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। यह बात हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा पंजाब ने गांव लमलैहारी में 5वें क्रिकेट टूर्नामेंट यूथ स्पोर्ट्स क्लब लमलैहारी के मौके पर खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खिलाड़ियों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के खेल मैदानों में लौटने वालों के साथ खुशियां लौट रही हैं, युवाओं का खेलों और खेल के मैदानों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। पंजाब सरकार खिलाडिय़ों को उपयुक्त माहौल मुहैया कराने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में खेल के मैदानों का निर्माण किया जा रहा है और कई और खेल के मैदानों का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को बचपन से ही उनके घरों के पास उपयुक्त वातावरण मिले, युवाओं और बुजुर्गों को सभी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लब, संस्थाएं, संगठन बधाई के पात्र हैं जो युवाओं को खेल के क्षेत्र की ओर मोड़ रहे हैं। पिछले साल लमलैहेरी टूर्नामेंट में भाग लेने के संबंध में उन्होंने कहा कि तब भी सरकार द्वारा संस्थाओं का सहयोग किया गया था।क्लब की गांव में खेल का मैदान बनाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही लमलैहेरी के खिलाड़ियों को अच्छा खेल का मैदान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *