खेड़ी होशियारपुर में लीगल सर्विस कैंप: मौके पर सुलझाई गई जन समस्याएं
1 min read🔸जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया लीगल और हेल्थ चेकअप कैंप
🔸कैंप में प्रमुख विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
खेड़ी होशियारपुर गाँव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से किया लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम विशाल के दिशा निर्देश पर कैंप का आयोजित किया गया। कैंप में नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान खेड़ी होशियारपुर गांव में मुख्य समस्या पेयजल पानी आपूर्ति, बिजली विभाग से सम्बंधित, पंचायत विभाग से सम्बंधित, आधार कार्ड से सम्बंधित समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
लीगल सर्विस कैंप के आयोजन से लोगों को काफी सहायता मिली जो काम काफी दिनों से नहीं हुए उन्हें मौके पर ही निपटाया गया। आमजन की समस्याओं के बारे में सम्बंधित विभाग से अवगत कराया ताकि लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के पैनल अधिवक्ता कुलदीप जांगड़ा पैरा लीगल वोलेंटियर कर्मजीत छिल्लर ने लोगों की दरखास्त लिखी व संबंधित विभाग में भेजी गई।
सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप व जिला आयुष अधिकारी पवन देशवाल के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया, पब्लिक हेल्थ ,विभाग समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग, वन स्टाप सेंटर, एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था, रेवेन्यू, परिवार पहचान पत्र एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे।