बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारत में विरोध
विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश हाई कमीशन के पास किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, दिल्ली,तेलंगाना समेत पुरे भारत में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग की घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर हस्तक्षेप जरूरी है। वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कोठापेट इलाके में भी विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर रोष जताया गया।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशिधर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। शशिधर ने यह भी आरोप लगाया कि भाग्यनगर (हैदराबाद) में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या रह रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन शुरू करेगी।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर कूटनीतिक दबाव बनाने की मांग की।
