सोलन शहर मैं नए सिरे से होगा प्रॉपर्टी टैक्स लागू
सोलन शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रहा है। इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर शहर में ड्रोन सर्वे भी करवाया जा रहा है। अभी तक सोलन शहर के पांच वार्डो में इस ड्रोन सर्वे को निगम करवा चुका है। जिसके बाद अब फिजिकल अपीरियंस के थ्रू भी घर-घर जाकर निजी कंपनी की टीम में प्रोपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे तैयार करेगी।
मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि सोलन शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ निगम नेट टाइप किया है। जिसके बाद ड्रोन सर्वे शहर में करवाया जा रहा है अभी तक ठोड़ो ग्राउंड के साथ लगते सिटी सेंटर के पांच वार्डो में ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसके बाद अब घर-घर जाकर भी कंपनी की टीम में रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद नए सिरे से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स लागू हो पाएगा ।
