सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण उपायों के प्रोजेक्ट समय पर पूरा करें विभाग: डीसी

🔸 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत डी सी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
🔸विभागों ने बाढ़ नियंत्रण उपायों के 24 लुघ और सात मध्यम अवधि के प्रोजेक्ट तैयार किए
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को जिला प्रशासन के साथ सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण उपायों को लेकर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। डीसी प्रदीप दहिया ने वीसी उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की कमी नहीं होनी चाहिए । इसी तरह बरसात के सीजन में कही पर भी जलभराव की स्थिति नहीं बननी चाहिए। इसके लिए तैयार किए लघु व मध्यम अवधि के प्रोजेक्ट पर तत्काल कार्यवाही शुरू करें । जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पहले से चल रहे लंबी अवधि के प्रोजेक्ट को पूरा करें।
डीसी ने कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है। जिलेभर में निर्धारित मात्रा में पेयजल आपूर्ति के लिए जो भी मौजूदा संसाधन हैं या पिछले अनुभवों के आधार पर अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत है, उन पर फोकस करते हुए प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करें। पेयजल आपूर्ति के लिए जलाशयों की सफाई, रॉ वाटर की आपूर्ति, टैंकर्स की आवश्यक संख्या , जोहड़ों व तालाबों तक पशुधन के लिए पेयजल पंहुचाना आदि की तैयारी अभी से शुरू कर दें। गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति की कमी होने पर कोई बहाना नहीं सुना जाएगा।
डीसी ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव से रिहायशी स्थानों पर नागरिकों को परेशानी होती है, वही फसलों में जल भराव से फसल खराबे से आर्थिक नुकसान होता है। यह स्थिति नहीं बननी चाहिए। डीसी ने कहा कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन से जुड़े जो भी प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं, उनको समय पर पूरा करें। ड्रेनों व जल निकासी नालों की सफाई, आबादी के क्षेत्र में जल निकासी नालों की सफाई, सीवरेज लाइन को सुदृढ़ करने, बरसात से हुए जलभराव की तत्काल निकासी के लिए प्रयोग होने वाली मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि जैसे कार्य समय पर पूरे हों।
डीसी ने कहा कि 56 वीं सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड से अनुमोदित हुए प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दें , ताकि समय पर प्रोजेक्ट पूरे हो सकें। जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए शुरू किए गए मध्यम व लंबी अवधि के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी करें। बैठक में एसई सिंचाई विभाग सतीश जनावा, एसई पब्लिक हैल्थ अमित श्योकंद, डीआरओ प्रमोद चहल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।