February 23, 2025

भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर होंगे कार्यक्रम

1 min read

भारतीय संविधान के 75वें अंगीकरण वर्ष के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार जिलेभर में पूरे वर्ष विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत सरकारी विभाग, सामाजिक संस्थान और आम नागरिक संविधान से संबंधित गतिविधियां कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए CONSTITUTION75.COM
पर अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजन के बाद कार्यक्रम की तस्वीरें CONSTITUTION75.COM वेबसाइट पर अपलोड करने पर आयोजकों को सहभागिता का प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) जारी होगा। यह पहल संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। जिला प्रशासन ने संस्थाओं व नागरिकों से अपील की है कि वे संविधान अंगीकरण के 75वें वर्ष को पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाएं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के जरिए न केवल संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाएगा, बल्कि इसके सिद्धांतों और मूल्यों को समाज में सुदृढ़ करने का संदेश भी दिया जाएगा।