December 25, 2025

पंजाबी मातृभाषा और शिव कुमार बटालवी को समर्पित कार्यक्रम 18 मई को

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब मानवाधिकार संगठन श्री आनंदपुर साहिब इकाई द्वारा 18 मई को पंजाबी मातृभाषा और शिव कुमार बटालवी को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब मानवाधिकार संगठन श्री आनंदपुर साहिब इकाई की बैठक के बाद जानकारी देते हुए इकाई के संरक्षक सीनियर एडवोकेट पाखर सिंह भट्ठल और अध्यक्ष सरबजीत सिंह रैनू ने बताया कि रविवार 18 मई को दोपहर 3 बजे विरासत-ए-खालसा के ऑडिटोरियम में पंजाबी मातृभाषा और बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब मानवाधिकार संगठन लंबे समय से क्षेत्र में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम कर रहा है। इस अवधि के दौरान इकाई द्वारा 500 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 मई को आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मातृभाषा पंजाबी से प्रेम करने का संदेश देना है तथा साथ ही क्षेत्र निवासियों को उनके मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर सीनियर एडवोकेट पाखर सिंह भट्ठल, समाज सेवी कुलदीप सिंह नंबरदार, समाज सेवी रशविंदर सिंह, पूर्व बैंक अधिकारी हरमेश चौधरी, प्रमुख समाज सेवी आत्मा सिंह घाटीवाल, डॉ. विशाल भाटिया, भाग सिंह, ठेकेदार करनैल सिंह बजरूर, नंबरदार राम किशन, नंबरदार महिंदर सिंह, डॉ. मंजीत सिंह, अजीत सिंह, जसप्रीत सिंह अरोड़ा, सेवा सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *