राजकीय महाविद्यालय तेलका में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम

पवन भारद्वाज, चंबा: राजकीय महाविद्यालय तेलका में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय तेलका के रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर केहर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र गुप्ता ने शिरकत की। जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान दिया तथा महिला अधिकारों को लेकर छात्रों को जानकारी दी। इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान पर रुकसाना बेगम बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संतोषी बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर मोनी बीए प्रथम वर्ष रहीं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इनाम तथा रिफ्रेशमेंट भी बांटी गईं। इस अवसर पर प्रोफेसर विदुषी शर्मा, प्रोफेसर राहुल कंवर, प्रोफेसर राहुल मेहरा, तथा सभी छात्रों का भी विशेष रूप से योगदान रहा।