प्रधानमंत्री रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात करीब 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा लगातार जारी है। उनका संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों ने ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के लिए आपसी सहमति जताई है। यह युद्धविराम भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के जारी रहने के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा कि वे युद्ध के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का उचित जवाब दिया जाएगा। भारतीय सशस्त्र बलों ने सोमवार को दोहराया कि भारत में सभी सैन्य अड्डे सुरक्षित हैं और भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
