प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे
शि. प., प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री का यह आधिकारिक राजकीय दौरा होगा। उक्त जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डॉक्टर जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की अधिकारिक यात्रा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी जहां वे 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। 22 जून को राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे व अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को वॉशिंगटन में रोनाल्ड रिगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय समुदाय के आमंत्रित प्रमुख हस्तियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। अपनी 2 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में नरेंद्र मोदी 24 से 25 जून तक मिश्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी के निमंत्रण पर है। इस दौरान प्रधानमंत्री मिश्र सरकार के शीर्ष नेताओं व प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ भारतीय समुदाय के साथ भी वार्ता करेंगे। जनवरी में राष्ट्रपति सिसी की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी।
