देश-विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं भरोसे का चेहरा : जयराम ठाकुर
मंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रदेश का हमेशा सहयोग करते रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई हैं तथा एक साल में सुक्खू सरकार की लोकप्रियता पाताल में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री पर तंज करने से प्रदेश का विकास नहीं होगा इसलिए कांग्रेस सरकार जनहित के काम करे। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के एक साल में हिमाचल का विकास दस साल पीछे चला गया। झूठी गारंटी देकर कांग्रेस सत्ता में आई और अब गारंटी के नाम पर मौन है। देश ने झूठी गारंटी देने वाली विचार धारा को नकार दिया है। आज देश-विदेश में सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की गारंटी चल रही है। जिस पर देश आंख मूंद कर भरोसा करता है क्योंकि प्रधानमंत्री वादा करने में नहीं जनहित की योजनाएं और सुविधाएं देश के लोगों को समय से पहले डिलीवर करने में विश्वास रखते हैं। साढ़े नौ साल के सेवा काल में एक भी वादा अधूरा नहीं है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में ही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत चल रही है। उनकी प्रेरणा से ही हिमाचल प्रदेश में लोगों को हिमकेयर जैसी योजना मिल पाई जिसे वर्तमान सुक्खू सरकार खत्म करना चाहती है।
