January 25, 2026

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी- युवाओं में भजन क्लबिंग का क्रेज शुभ संकेत

वोटिंग को लेकर भी की खास अपील

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस बार पीएम मोदी का पूरा फोकस देश की युवा शक्ति और परंपरा के साथ आधुनिकता के अनूठे संगम पर रहा। उन्होंने महानगरों में युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे ‘भजन क्लबिंग’ जैसे नए ट्रेंड की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ने भक्ति को मंदिरों की चारदीवारी से निकालकर अपनी मॉडर्न लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया है, जो ‘विकसित भारत’ के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत है।

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से ‘भजन क्लबिंग’ के फिनोमिना का जिक्र करते हुए कहा कि यह बदलाव भारतीय संस्कृति की गहरी जड़ों को दर्शाता है। उन्होंने खुशी जताई कि युवा इन आधुनिक आयोजनों में भी भजनों की पवित्रता और गरिमा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो यह बताते हैं कि आज का युवा डिस्को या पार्टी कल्चर के साथ-साथ आध्यात्मिकता को भी उतनी ही तरजीह दे रहा है। पीएम ने इसे परंपरा और आधुनिकता का एक बेहतरीन उदाहरण बताते हुए कहा कि युवा अब भक्ति को केवल रस्मों तक सीमित न रखकर उसे सोशल गैदरिंग का हिस्सा बना रहे हैं।

आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश के युवाओं से एक खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है। जब कोई युवा पहली बार वोट डालने जाए, तो उस अनुभव को उसके जन्मदिन की तरह पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाना चाहिए। पीएम ने याद दिलाया कि 1950 में चुनाव आयोग की स्थापना की याद में यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही लोकतांत्रिक जागरूकता और मजबूत होगी, इसलिए नए मतदाताओं का स्वागत उत्सव की तरह होना चाहिए।

पिछले एक दशक में आए बदलावों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप सेक्टर में भारत की लंबी छलांग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साल 2016 में शुरू हुई पहलों का ही नतीजा है कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। भारतीय युवा अब केवल ई-कॉमर्स तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्पेस टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर्स और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे जटिल और भविष्य की तकनीकों वाले क्षेत्रों में भी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम ने युवा उद्यमियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा और नवाचार भारत की अर्थव्यवस्था को नया आकार दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *