January 25, 2026

प्रधानमंत्री ने लोकसभा की सुरक्षा में चूक का मसले पर मंत्रियों को दिए अहम निर्देश

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीरता से लेने और इस पर राजनीतिक बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को सुबह हुई मंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने सभी को सावधानी बरतने का निर्देश देते हुए अपने मंत्रियों से यह भी कहा कि इस मामले में राजनीति में पड़ने की जरूरत नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से यह भी कहा कि सरकार के लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहिए। दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग- सागर शर्मा और मनोरंजन डी बुधवार को सदन के भीतर कूद गए। दोनों ने इस दौरान केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया। इस बीच कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर केन से रंगीन धुआं छोड़ा और तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *