December 23, 2025

प्राइमरी स्कूल सालवां में 6 महीने से मुख्य अध्यापक का पद खाली

पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: शिक्षा खंड सुंडला के अंतर्गत आने वाली राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सालवां में 6 महीने से सीएचटी व प्रि प्राइमरी अध्यापक का पद खाली पड़ा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। स्कूल में मात्र तीन ही अध्यापक हैं। एक तो यह मुख्य केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला है, जिसके कारण इसके अंतर्गत आने वाली अन्य पाठशालाओं के कार्य भी करने पड़ते हैं, जिसके फलस्वरूप बच्चों की पढ़ाई बहुत ज़्यादा असर पड़ता है। मात्र तीन अध्यापक होने पर एक अध्यापक तो आफिस के कार्यों में ही व्यस्त रह जाता है, आज से विंटर स्कूल की कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। यहां पर प्री प्राईमरी की भी क्लासें चलतीं हैं। बाकी के अध्यापकों को और क्लासें संभालने में मुश्किलें पेश आ रही हैं।
गौरतलब है कि यहां पर सौ से ज्यादा बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।

इस विषय में जब एस एम सी अध्यक्ष अच्छरेश ठाकुर व कार्यवाहक मुख्य अध्यापक शशी कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को इस विषय में ज्ञापन सौंपा गया था, पर इस अब तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।
अध्यक्ष अच्छरेश ठाकुर ने बताया कि इस उक्त संबद्ध में समय समय पर पत्राचार के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया जाता रहा है। अत: लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द से यहां पर रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

इस संदर्भ में अविनाश कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रमेश, शक्ति, भक्त राम, सुनील आर्यन, पवन कुमार, नरेंद्र, सोनी और लक्ष्मण राम आदि ने सरकार से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *