1857 की क्रांति थीम पर तैयार करें प्रतीक चिन्ह (लोगो) , 1 अप्रैल तक भेजें अपनी प्रविष्ट
1 min read
वीरों की याद में बन रहा शहीद स्मारक, प्रतीक चिन्ह (लोगो) डिजाइन के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
चयनित प्रतीक चिन्ह (लोगो) को मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम
आजादी की पहली लड़ाई 1857 के वीर शहीदों की याद में अंबाला कैंट स्थित ‘आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक’ का निर्माण किया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ऐतिहासिक स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) डिजाइन तैयार करने हेतु इच्छुक कलाकारों, डिजाइनरों और व्यक्तियों से प्रविष्टियां मांगी गई हैं।
डीआईपीआरओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2025 तक प्रतीक चिन्ह (लोगो) डिजाइन की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि लोगो का डिजाइन मौलिक होना चाहिए और इसमें भारत की स्वतंत्रता संग्राम की भावना झलकनी चाहिए। डिजाइन हाई-रिजॉल्यूशन में डिजिटल फॉर्मेट में होना चाहिए। प्रतीक चिन्ह (लोगो) में आइकन, रंग संयोजन, बैकग्राउंड, फॉन्ट आदि का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रविष्टियां 1857 की क्रांति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) की थीम पर आधारित ही होनी चाहिए। प्रतीक चिन्ह प्रेरणादायक होना चाहिए। इसके अलावा प्रतीक चिन्ह (लोगो) का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए। इसके अलावा नियम एवं शर्तों विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं व लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। डिजाइन प्रविष्टियां 1 अप्रैल तक directorshaheedsmarak@gmail.com पर भेजी जा सकती हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और अपने रचनात्मक योगदान से इस स्मारक के लोगो को उत्कृष्ट रूप दें।