जम्मू में पैर पसारते आतंकियों का सफाया करने की तैयारी
अमित शाह करेंगे हाई लेवल मीटिंग, अजीत डोभाल और रॉ चीफ भी होंगे शामिल
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पैर पसार रहे आतंकियों का सफाया करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय में सुबह 11 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है। बैठक की अध्यक्षता खुद गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव, आईबी चीफ, रॉ चीफ, एनआईए के डीजी, सभी अर्द्ध सैनिक बलों के डीजी, आर्मी और एयरफोर्स के बड़े अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान खुफिया रिपोर्ट की जानकारी आईबी और रॉ चीफ गृहमंत्री अमित शाह को देंगे। इसके अलावा जम्मू रीजन में कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में तेजी आई है, उस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों का सफाया करने को लेकर एक इंटीग्रेटेड प्लान भी बनाया जा सकता है।
इस बार अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा में होगी। इसके लिए ज़रूरी ट्रुप्स और साजो सामान की समीक्षा इस बैठक की जाएगी। साथ ही अमरनाथ यात्रा रुट पर कोई दिक्कत न हो इसके लिए एआई बेस्ड निगरानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जाएगी।
