लखदाता छिंज मेला हरसर के वार्षिक दंगल को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर
जवाली, (शिबू ठाकुर): लखदाता छिंज मेला हरसर के वार्षिक दंगल को लेकर तैयारियां ज़ोरों शोरों से चल रही हैं तथा इसी के संदर्भ में रविवार को शिव मंदिर घाड़ में बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी हरसर के पूर्व प्रधान ध्यान सिंह ने की। सर्वसम्मति से पुनः ध्यान सिंह को लखदाता छिंज मेला कमेटी हरसर का प्रधान बनाया गया। हरसर में पहली-दो जून को दो दिवसीय छिंज मेला का आयोजन होगा जिसमें पहली जून को छोटे बच्चों की कुश्तियां होंगी तथा दो जून को छिंज मेला होगा। दो जून को नामी-गिरामी पहलवानों को कुश्ती के जौहर दिखाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान ध्यान सिंह ने कहा कि छिंज में आमंत्रित पहलवानों को आकर्षक नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर रविन्द्र कुटलैहडिया, अर्जुन सिंह जंडोरिया, जगरूप सिंह, कुलदीप सिंह जंवाल, देव राज, लेख राज, सूरज गुलेरिया, रिक्की, बग्गा मोहल, कुलदीप मोहल, दरबारा सिंह, मदन कुटलैहडिया, गणेश चौधरी, छोटू कुटलैहडिया, रमेश चौधरी, बलजीत सिंह, शिवेंद्र, सुरेश धीमान, बिक्की लोकमित्र केंद्र हरसर, करतार सिंह रनोट, निशांत, विजेंदर इत्यादि मौजूद रहे।
