घरों में चल रहे बुटीकों पर सख्ती की तैयारी !

अगर आप भी घर में बुटीक चला रही है तो यह खबर आपके लिए जानना काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल मोहाली से एक गजब का मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आपको हैरानी होगी। हुआ कुछ यूँ कि मोहाली की एक महिला ने सेक्टर 85 के एक बुटीक में सूट सिलवाने को दिया। लेकिन उस महिला से बुटीक संचालक ने सूट की सिलाई के 50 हज़ार रूपये मांग लिए। सुनकर हुई न हैरान। एक सूट की सिलाई 50 हज़ार। फिर क्या था महिला ने इस ममले की शिकायत तुरंत पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा से कर दी। जिसके बाद बुटीक पर छापा मारा गया और बुटीक को सील भी कर दिया।
लेकिन इस घटना की शिकायत के बाद ओर खुलासे हुए। जिसमें यह पता चला कि बुटिक संचालक ने करीब 16 लाख की जीएसटी चोरी की है। हालांकि अब तक किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं सूचना यह भी है कि पंजाब सरकार अब घरों में बुटिक चलाने वालों पर सख्ती करने जा रही है और इन्हें अब टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी है। क्योंकि सरकार को लग रहा है कि बुटीक के नाम पर घरों में चल रही दुकानों से टैक्स चोरी की जा रही है। घरों में चलने वाले बुटीक संचालकों को जीएसटी नंबर लेना पड़ सकता है।