March 13, 2025

राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ के चार छात्रों की सड़क हादसे में मौत पर परनीत कौर ने व्यक्त किया गहरा दुख

1 min read

पटियाला ,  भारतीय जनता पार्टी की पटियाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी परनीत कौर ने भादसों रोड पर राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ के चार छात्रों की सड़क हादसे में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वाहेगुरू बच्चों के माता-पिता को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दुनियाँ से हमेशा के लिए जाने वाले चारों बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें।  भाजपा नेता परनीत कौर ने कहा कि वह एक मां होने के नाते सभी बच्चों से अपील करती है कि किसी भी वाहन को चलाते समय जल्दबाजी न की जाए। हरेक बच्चे को याद रखना चाहिए कि घर में कोई उनका इंतजार कर रहा है और वह अपने माता-पिता का भविष्य हैं। किसी बच्चे को अधिकार नहीं है कि वह अपने माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा अपनी किसी छोटी सी गलती से छीन लें। किसी खुशी को मनाने के लिए जरूरी नहीं है कि हमें सड़कों पर जाना पड़े। किसी भी खुशी को हम अपने दायरे में रहकर मनाए तो उसका अदिक लाभ बच्चों, शिक्षा संस्थानों और बच्चों के परिजनों को होगा।