April 6, 2025

गांव कंगरू के प्रेम चंद और धर्मपत्नी चंपा रानी बने रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

1 min read

रजनीश, हमीरपुर: गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक और आजीवन सदस्य बनने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष आह्वान से प्रेरित होकर उपतहसील लंबलू के गांव कंगरू के प्रेम चंद और उनकी धर्मपत्नी चंपा रानी ने भी शनिवार को एक-एक हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
प्रेम चंद दिल्ली विकास प्राधिकरण में लगभग 42 वर्ष तक सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के बाद फील्ड इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी धर्मपत्नी चंपा रानी के साथ उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। उनका आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि आम लोग की नेक कमाई से प्राप्त अंशदान की राशि से ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील भी की।