साल्हावास ब्लॉक की पंचायतों के उपचुनाव हेतु मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन
पंचायत उपचुनाव 2025 के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
सीईओ जिला परिषद एवं निर्वाचन अधिकारी साल्हावास मनीष फोगाट ने बताया कि पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत खंड साल्हावास की विभिन्न पंचायतों के रिक्त पदों को भरने के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग हरियाणा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार खंड सालावास की पंचायत अम्बोली (वार्ड नं 5), ढाणी सालावास (वार्ड नं 1), गिरधरपुर (वार्ड नं 2), बिरड़ (वार्ड नं 4), कासनी (वार्ड नं 6), निलाहेड़ी (वार्ड नं 3) और जटवाड़ा (वार्ड नं 7) में रिक्त पदों को भरने के लिए यह उपचुनाव प्रस्तावित है। प्रारंभिक मतदाता सूची का नियमानुसार प्रकाशन किया गया है। इस सूची के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्ति अथवा सुझाव 18 अप्रैल तक ग्राम सचिव के पास जमा करा सकता है। इसके पश्चात दावे-आपत्तियों का निपटारा 21 व 22 अप्रैल को किया जाएगा। दावे आपत्तियों के विरूद्ध 25 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।
