December 22, 2025

प्री-प्राइमरी – सामग्री व विकास कार्यशाला का आयोजन

सोलन, कमल जीत: स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत समग्र शिक्षा, हिमाचल प्रदेश द्वारा प्री-प्राइमरी सामग्री की समीक्षा व निर्माण की शृंखला कार्यशालाओं के तहत तीसरी चार दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन समग्र शिक्षा, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में डाइट सोलन द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में बालवाटिका-1 बालवाटिका-2 एवं बालवाटिका-3 के लिए आवश्यक शिक्षण-सह अधिगम सामग्री की समीक्षा की गई और इससे सम्बंधित सभी शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप दिया गया। कार्यशाला का आयोजन राजेश शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला का समन्वयन दिलीप कुमार वर्मा, राज्य समन्वयक प्री-प्राइमरी समग्र शिक्षा ने किया। यह कार्यशाला स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की गई। इस कार्यशाला में श्रीमती रंजना कुमारी, सहायक प्राचार्य राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , सोलन ,प्रदेश के 8 जिलों के प्री प्राइमरी समन्वयक, चयनित शिक्षक एवं प्रथम संस्था के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अर्चना सिंह, गुरमीत सिंह, राज्य प्रतिनिधि जोगिंद्र लाल, कुलदीप पुंडीर, केवल कृष्ण, जागृति शर्मा, पुरुषोत्तम ठाकुर व प्रथम के ज़िला स्तर के सदस्यों ने भाग लिया।
विदित रहे कि प्री-प्राइमरी के लिए शिक्षक सामग्री निर्माण के लिए तीन चरणों में कार्यशालाएं आयोजित की गई जिसमें प्री-प्राइमरी गतिविधि पुस्तिका एवं संबन्धित शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप दिया गया। इस सामग्री के सृजन करने के लिए कार्यशाला में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या विकास के क्षेत्रों, दक्षताओं एवं उद्देश्यों एवं पूर्व-प्राथमिक हिमाचल प्रदेश के आधार पर सामग्री का निर्माण किया गया है।
कार्यशाला के समापन की अध्यक्षता उप निदेशक (गुणवता) एवं जिला परियोजना अधिकारी, डाइट सोलन, डॉ० राजेन्द्र वर्मा द्वारा की गयी, जिसमें उन्होने बच्चों के सामाजिक, भावनात्मक एवं नैतिक विकास, कक्षा-कक्ष में पाठ्यक्र्म के प्रभावी कार्यान्वयन पर बल दिया तथा उन्होने प्री-प्राइमरी सामग्री की समीक्षा व निर्माण की शृंखला कार्यशालाओं में सभी प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इससे पूर्व दिलीप कुमार वर्मा, राज्य समन्वयक प्री-प्राइमरी समग्र शिक्षा द्वारा मुख्य अतिथि को कार्यशाला में हुए कार्य के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। उन्होंने सामग्री समीक्षा व निर्माण में किए सभी के योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *