December 22, 2025

प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने एक बार फिर खुशी की मदद को बढ़ाया हाथ

ऊना /सुखविंदर/4 जुलाई:-
प्रयास फाउंडेशन भुंतर द्वारा बेटियों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी के तहत प्रयास फाउंडेशन भुंतर गरीब परिवार की बेटियों और जो लड़की पढ़ने में सक्षम हो और जो उनके परिवार बेटियों को न पढ़ा सके इसके लिए प्रयास फाउंडेशन हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। इसी प्रयास में फाउंडेशन ने ऊना जिला की बेटी खुशी शर्मा की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है। हम बात कर रहे है हिमाचल के जिला ऊना की उस बेटी खुशी शर्मा की ,जो अपने माता पिता की इकलौती लाडली बेटी थी और जीवन की गाड़ी बढ़िया चल रही थी । माता गृहणी थी और पिता थियेटर कलाकार थे जो मशहूर फिल्मकार रामानंद सागर के धारावाहिक “कृष्णा” मैं विदुर का किरदार भी निभा चुके थे। वक्त ने ऐसी करवट बदली पिता स्वर्ग सिधार गए। माता को आजीविका के लिये निजी कालेज में हास्टल वार्डन की नौकरी करनी पड़ी। माता ने बेटी को खूब पढ़ाया और बेटी खुशी जब जालंधर के D A V कालेज में फ़ूड टेक्नोलॉजी में स्नातक की चार वर्षीय पढ़ाई कर रही थी । उसी दौरान खुशी की माता जी करोना से पीड़ित हुई और उनके इलाज पर काफी खर्च होने के बाद भी वह ठीक नही हुई और बेटी को 2021 में बेसहारा छोड़ कर चल दी। जो भी जमा पूंजी थी वह इलाज पर खर्च हो गयी और तीसरे व चौथे वर्ष की पढ़ाई पर आर्थिक संकट आ गया। इस मौके पर प्रयास फॉउंडेशन ने उसका संज्ञान लेते हुये इस बेटी को तीसरे और चौथे वर्ष की पढ़ाई के लिये 11/2021 से 6 /2023 तक 2000 मासिक की सहायता पढ़ाई के लिए दी।अब उसकी फ़ूड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी हो गयी है और छह माह की जॉब ट्रेनिंग कैडबरी इंडिया में करनी होगी। इस बेटी ने इस अवधि के लिए भी प्रयास फाउंडेशन से सहायता करने का अनुरोध किया है।
प्रयास फाउंडेशन ने इसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उसे अगले छह माह तक 2000 की आर्थिक सहायता देगी ताकि वह जॉब ट्रेनिग करने के बाद कोई अच्छी नौकरी कर के अपने पैरों पर खड़ी हो सके। आभार इस संस्था के सभी सहयोगियों का जिनका सहयोग से इन बेसहारा बच्चों का भविष्य संवर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *