April 16, 2025

साइबर क्राइम पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए प्रताप सिंह बाजवा

चंडीगढ़: पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई है। मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बाजवा को समन भेजकर दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया। हालांकि, बाजवा पेश नहीं हुए। बाजवा के वकील ने एक दिन का समय मांगा गया है। समन उनके घर भेजा गया है। हालांकि, जब समन भेजा गया तो बाजवा घर पर नहीं थे। बाजवा ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके है, जबकि 32 बाकी है।

जिसके बाद सरकार की ओर से उन्हें सोर्स बताने के लिए कहा गया था। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा था कि बाजवा जांच में सहयोग नहीं कर रहे है।

वहीं कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद प्रताप सिंह बाजवा के समर्थन में आ गए है। उन्होंने सरकार की कार्रवाई को गलत बताया। गुरदासपुर से संसद सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सरकार से पूछा था कि लॉरेंस का लाइव इंटरव्यू जेल के अंदर से किया गया था।
क्या उस चैनल के एंकर को सोर्स पूछा गया था। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा कि सरकार ने अपनी सारी हदें पार कर ली है। हम न्यायिक प्रक्रिया से लड़ाई करेंगे।