January 26, 2026

गोंदपुर बनेड़ा से प्रणव चौहान राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित

अजय कुमार, ऊना, राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में +2 कक्षा के छात्र प्रणव चौहान ने अंडर 17 के ईपीईई वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रणव का चयन अहमदाबाद में होने वाली नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रणव ने स्वर्ण पदक झटक कर अपना चयन नेशनल के लिए करवाया प्रणव ने कहा कि नेशनल में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा और अपने प्रदेश के लिए पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश सहित उन्ना जिले का नाम रोशन करुंगा ।
उसने जीत का श्रेय अपने दादा प्रीतम सिंह पापा राजीव ठाकुर जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगोंदपुर बनेड़ा में डीपीई के पद पर कार्यरत हैं और माता सुमन वाला और चाचा रवि कुमार ब कोच दीपक जी वह तलवारबाजी संघ के सचिव अतुल जी को दिया प्रणव ने कहा कि मुझे हमेशा पापा द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है ।यह सब मेरी और मेरे परिवार की कड़ी मेहनत का ही फल है कि मैं जिला भर में स्वर्ण पदक व राज्य स्तर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल के लिए चयनित हुआ हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *