February 22, 2025

महाशिवरात्रि पर्व की प्रभात फेरी बनी आस्था, भक्ति व उल्लास का संगम

1 min read

नंगल, अजय कुमार ऐरी: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सनातन धर्म सभा की ओर से अध्यक्ष रमेश गुलाटी जी की अध्यक्षता में निकाली गई प्रभात फेरी आज रामनगर स्थित मणिमहेश मंदिर पहुंची। भक्तिमय वातावरण में गूंजते हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा परिसर शिवमय हो उठा।
मणिमहेश मंदिर के संस्थापक सुनील दत्त अनिल कुमार व उनके परिवार ने इस प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया। सभा के सदस्य विजय शर्मा ने सुनील दत्त अनिल कुमार, उनकी माता जी व उनके परिवार को सम्मानित कर उनके धार्मिक योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर वित्त सचिव जगमोहन शर्मा, विजय कुमार शर्मा, नरेंद्र वालिया, अजय कुमार ऐरी, मदन लाल जसवाल, नवीन छाबड़ा, अजय शर्मा, तथा महावीर दल के अध्यक्ष महेंद्र राणा समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। योगेश धवन, राकेश लखनपाल, अनिल कुमार, विजय कुमार, बलराम शर्मा, क्षितिज, राहुल शर्मा, सोमनाथ पटेल, सतीश कुमार शर्मा व मंत्रिमंडल की अध्यक्ष दुलारी देवी के साथ वंदना शर्मा, दया रानी, पिंकी देवी, राकेशा देवी, राखी, सुनीता देवी, संतोष देवी, कमलेश देवी, विजय कुमारी, अनिता देवी, रजनी देवी, नीतू देवी, प्रीति, आशा, सुंदरी देवी आदि ने श्रद्धा-भाव से भगवान शिव का गुणगान किया।
के भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए यह बताया गया कि
महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व न केवल आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि यह हमें सदाचार, संयम व भक्ति का मार्ग भी दिखाता है। भगवान शिव, जो विनाश व सृजन के कारक हैं, उनकी आराधना से जीवन में शांति, सुख व समृद्धि का संचार होता है।