विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के अधीन आने वाले कुछ गांवों में 25 मई दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 11के वी झगरोट लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर सुनील धीमान ने दी। विद्युत उपमंडल बंगाणा के अधीन आने वाले क्षेत्र झगरोट, पीपलू हटवाना, अलसाना, बेरड, मरहोट आदि सभी इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में कार्य अगले दिन किया जाएगा।