March 14, 2025

पुलिस पार्टी ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से लोगों को बचाया

1 min read

लाहौल स्पीति, थाना काजा में 112 हेल्पलाइन शिमला से सूचना मिली कि कौमिक में कुछ पर्यटक बर्फ में फंस गए हैं और उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी कौमिक पहुंची और पाया कि हर्ष कुमार, भावना, कशिश जैन, सुभम जैन और राहुल यादव नाम के 5 लोग सभी दिल्ली निवासी वाहन क्रमांक CH01CN6173 (महिंद्रा स्कॉर्पियो) में बर्फबारी के कारण फंस गए थे। पुलिस पार्टी ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से इन लोगों को बचाया। इन लोगों को सुरक्षित काजा लाया गया और उसी के अनुसार इनके रहने की व्यवस्था की गई।