February 24, 2025

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हटली में पकड़ी अवैध शराब

अजय कुमार, बंगाणा : उपमंडल बंगाणा की हटली पंचायत के गांव दनोह में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब की खेप को बरामद करके कब्जे में ले लिया है व आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अजय ठाकुर व थाना प्रभारी बंगाणा रवि पाल शर्मा की टीम ने हटली पंचायत के दनोह गांव में दबिश दी। इस छापेमारी में दनोह गांव के पवन कुमार सुपुत्र किशन चंद की पशुशाला से 15 पेटी संतरा शराब व 2 पेटी मैकडॉवेल शराब बरामद की गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान की उपस्थिति में आरोपी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।

डीएसपी अजय ठाकुर ने कहा कि हटली पचायत के गांव दनोह निवासी की पशुशाला से 180 बोतल देसी संतरा ओर 24 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद करके कब्जे में लिया है। प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।