जवाली में पुलिस ने पकड़े होशियारपुर के चिट्टा तस्कर
शिबू ठाकुर, जवाली: जिला पुलिस नूरपुर ने नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पुलिस थाना जवाली के अधीन गुहन में गश्त के दौरान पवन निवासी मागोवाल जिला होशियारपुर के कब्जे से 7.80 ग्राम चिट्टा व सलमान मागोवाल जिला होशियारपुर के कब्जे से 7.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 15.75 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन न बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।