December 22, 2025

पीएम मोदी ने बिहार से दिया कड़ा संदेश, आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए संदेश दिया कि आतंकियों की कमर तोड़कर रहेंगे। पीएम मोदी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री ने आज बिहार से एक कड़ा संदेश दिया है। कल ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने पाकिस्तान की पानी तक पहुंच बंद कर दी है। पाकिस्तान अब प्यासा रहेगा और परेशान रहेगा, जिस तरह से उन्होंने हमारे लोगों के साथ खूनी खेल खेला है। उसी तरह हम पाकिस्तानियों को पानी न देकर उन्हें तड़पाएंगे। सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। आज बिहार से जो बात निकली है, वो दूर तक जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। साथ ही आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किया जाएगा और पीएम मोदी ने अपने बयान से इस बात को साफ कर दिया है।”

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता प्र‍ियंंका गांधी के पत‍ि व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “रॉबर्ट वाड्रा को क्या हो गया है? ईडी ने उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में तलब किया है और अब वह दावा कर रहे हैं कि वह अल्पसंख्यकों के लिए बोल रहे हैं, लेकिन वह वास्तव में कब बोलते हैं? कश्मीर आतंकी हमले को भारतीय मुसलमानों से जोड़ना एक गंभीर साजिश है। हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी भारत को हिंदू-मुसलमान के आधार पर बांटना चाहते थे और अब रॉबर्ट वाड्रा उनकी भावनाओं को दोहरा रहे हैं। पहलगाम में जिन्होंने ये हमला किया है, वो पाकिस्तानी थे और भारत के अंदर 140 करोड़ देशवासी इस हमले के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। पाकिस्तान ने संदेश दिया कि वो हमें धर्म के नाम पर बांट देगा, लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि हम धर्म के नाम पर न बंटे हैं और न बंटेंगे।”

शाहनवाज हुसैन ने कहा, “हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग-अलग हो, लेकिन हम सभी एक साथ खड़े हैं। मगर, पाकिस्तान चाहता है कि हम बांट जाएं और यही बयान रॉबर्ट वाड्रा दे रहे हैं।”

मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए निर्णय पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भाजपा सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, अभी तो पांच फैसले लिए गए हैं। मगर, पहलगाम की घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस समय देश एकजुट है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। पहलगाम में जो भी मारे गए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *