March 15, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा जसवाला में ‘मेरी माटी मेरा देश ‘ कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक,
जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा जसवाला में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत एन एस एस इकाई द्वारा विद्यालय में प्रधानाचार्य सतीश कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान शुरु किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य ने स्वयं पौधारोपण करके की। उनका साथ नगर पंचायत सदस्य व विद्यालय के स्टाफ़ ने दिया। इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी राजीव राणा व विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा विद्यालय परिसर को संवारा। इस मौके पर बलवंत मान, राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, राम कुमार, संजीव कुमार, दीपक, अनु भाटिया, निशा, अंजना ब अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।