February 6, 2025

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया

दौलतपुर चौक, 9 अगस्त ( संजीव डोगरा ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एन एस एस की ओर से विद्यालय में प्रधानाचार्या सनम की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ने स्वयं पौधारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार , महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रभजोत राणा व स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इस अभियान में वासु देव ठाकुर, जसवीर सिंह, प्यारा राम, मधु कौंडल, सुनील कुमार, मनोज ठाकुर, भरत भूषण, अजय कुमार, विपिन कुमार , नगर पंचायत पार्षद विनय कँवर व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।