February 23, 2025

नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल हुई सम्पन्न: एसडीएम अमित कुमार

1 min read

योग प्रतियोगिता के माध्यम से किया बच्चों व वयस्कों ने योग का प्रदर्शन, 21 जून को मनाया जाएगा 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

रादौर,19 जून-रादौर के उपमंडल अधिकारी नागरिक अमित कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अनाज मंडी रादौर में धूमधाम से मनाया जाएगा। योग दिवस मनाने का उद्देश्य मानव जन का शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। आज के व्यस्त तथा तनावपूर्ण जीवन में योग करना बेहद अनिवार्य है, जो हमारी दिनचर्या को सफल बनाता है तथा पूरे दिन हमें ऊर्जावान रखता है।

एसडीएम अमित कुमार सोमवार को अनाज मंडी रादौर के प्रांगण में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल में कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्धति है, जो हमे विरासत में मिली है। योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा हम सबको अपनी दिनचर्या का आरंभ योग से ही करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को प्रात: कुछ समय योग के लिए निकालना चाहिए ताकि वे अपने शरीर व मन को तंदुरुस्त बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल में जिला प्रशासन द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों व वयस्कों ने हिस्सा लिया। योग प्रतियोगिता वसुदैव कुटुम्बकम थीम पर आधारित थी, जिसमें दस वर्ष के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजनों ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी नगर वासियों से आह्वान किया कि वे 21 जून को अनाज मंडी रादौर में प्रात: 6.00 बजे पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय योग में शामिल हों तथा योग पद्धति को अपनाएं। इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ. रजनीश, संजीव शर्मा, पंतजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज, सूर्य प्रकाश, योग सहायक जय कुमार व रिम्पी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।