December 22, 2025

बीड़ बिलिंग में ग्लाइडर्स के आपस में टकराने से पायलट की मौत

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित बीड़ बिलिंग के आसमान में मंगलवार को दो ग्लाइडर के आपस में टकराने से बेल्जियम के 67 वर्षीय पैराग्लाइडर पायलट की मौत हो गई जबकि हादसे में दूसरा पायलट बाल-बाल बच गया है।

दोनों पायलटों के ग्लाइडर जंगल में पेड़ों के बीच फंसे थे। जो पायलट बचा उसने अपने रिजर्व ग्लाइडर का प्रयोग कर लिया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद बीड़ से पुलिस टीम व रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और दोनों को नीचे उतारा लेकिन तब तक एक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने दिन में 11 बजे के करीब बिलिंग से उड़ान भरी थी। उस समय बिलिंग के आकाश में सैकड़ों पैराग्लाइडर पायलट उड़ान भर रहे थे। इस दौरान दोनों पायलटों के ग्लाइडर आपस में टकरा गए और इससे पहले की वह संभलते, दोनों के ग्लाइडर नीचे घने जंगल में पहुंच गए।

हादसे में बेल्जियम के 67 वर्षीय पायलट पैट्रिक की मौत हो गई। पुलिस ने बिलिंग से दो किलोमीटर आगे माइनस पाइंट स्थान से पैट्रिक का शव बरामद कर लिया है। घटना में शामिल दूसरा पायलट सुरक्षित है और पैराग्लाइडर का रिजर्व खोलकर सुरक्षित लैंड कर गया। पोलैंड के इस पायलट को मामूली चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायलट की एक पेड़ से टकराने से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *