February 24, 2025

कोठी पँचायत के लोगों को नही मिल रहा पीने का पानी

1 min read

कोठी पँचायत के लोगों को जब से गम्बर खड्ड से पानी दिया जा रहा है तभी से पानी की समस्या बनी हुई है लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है। विभाग से इस समस्या के हल के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है पर समस्या का कोई हल नही हो रहा है।  कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनिराम तनवर ने अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मण्डल अर्की को एक पत्र के माध्यम से समस्या हल करने की मांग करते हुए कहा है कि कुनिहार की कोठी पँचायत में 4 -5 दिनों से लोगों को पेयजल प्राप्त नहीं हो रहा है | आश्चर्य की बात है कि भरी बरसात में भी लोगो को पेयजल की समस्या लगातार चली आ रही है। कभी कहा जाता है कि ट्रांसफार्मर जल गया, तो कभी कहा जाता है कि मशीन खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि जब से गम्बर खड्ड से पेयजल योजना बनाई गई है तभी से लगातार कभी भी पानी की समस्या सुचारू नहीं हुई है, कुछ न कुछ खराबी सालों से चली आ रही है। उन्होंने समस्या के स्थायी समस्या की मांग अधिशासी अभियंता से उठाई है। इस बारे में जब विभाग के सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकारा की समस्या है और इसके स्थायी समाधान के लिए विभाग कार्य कर रहा है और जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।