February 5, 2025

समाधान शिविर में मौके पर ही बनी पेंशन व आयुष्मान कार्ड तो नागरिकों के चेहरे मुस्कुराए

नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतों के समाधान के लिए पहुंचे। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए। समाधान शिविर में 58 शिकायतें दर्ज हुई।
शिविर में काफी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। पेंशन से जुड़ी ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। झज्जर निवास सीना अपने बेटे की दिव्यांग पेंशन बनाने के लिए आया था जिसकी पेंशन बनाने के सीएमओ को निर्देश दिए गए। झज्जर नसीब आयुष्मान कार्ड बनवाने की शिकायत लेकर शिविर आए जिनका मौके पर ही कार्ड बनावा दिया गया। मदाना कलां निवासी रोहताश की बुढ़ापा सम्मान भत्ता (पेंशन) मौके पर ही बनाई गई। बहादुरगढ़ निवासी राजेश कैंसर पीड़ित है। वह कैंसर पीड़ितों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन योजना में शामिल होना होना चाहता था। डीसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी को पेंशन बनाने के निर्देश दिए। बिठला गांव निवासी सतपाल व अन्य ग्रामीण मनरेगा में काम की डिमांड लेकर शिविर में पहुंचे। उपायुक्त ने उन्हें जल्द मनरेगा के तहत काम दिलवाने का आश्वासन दिया। फतेहपुरी निवासी लाल सिंह शिकायत लेकर पहुंचा कि उसकी जमीन राजस्व रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज है। मामले में सुनवाई करते हुए डीसी ने डीआरओ को एक्शन लेते हुए शिकायत के समाधान करने के निर्देश दिए। झज्जर निवासी अमनदीप बिजली बिल से संबंधित शिकायत लेकर समाधान शिविर में पहुंचा। इनके अलावा भी समाधान शिविर में काफी संख्या में शिकायतें लेकर नागरिक पहुंचे जिनका त्वरित व प्रभावी समाधान करने के उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।