धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्मो में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी : सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
हरियाणा के सहकारिता, जेल एंव पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने बेरी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग
हरियाणा के सहकारिता, जेल एंव पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा शनिवार को धर्मनगरी बेरी पहुंचे और कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जिला प्रशासन की ओर से डीएमसी प्रवेश क़ादियान ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य को अपना कुछ समय धार्मिक कार्यों में भी लगाना चाहिए, इससे जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने मेन बाजार स्थित माजरिया वाले मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत उन्होंने माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और महंत से आशीर्वाद लिया। देवी मन्दिर के पुजारी पंडित कुलदीप वशिष्ठ ने देवी मंदिर के इतिहास से जुड़ी जानकारी से सहकारिता मंत्री को अवगत कराया।
इस बीच उन्होंने ब्राहमण धर्मशाला और जांगिड़ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए आमजन को भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आज के दौर में अध्यात्म की भावना को बढ़ावा देते हुए धर्म का प्रचार प्रसार करना प्रत्येक मानव के लिए अत्यंत जरूरी है। हमें समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए धर्म के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा आज पूरे देश भर में गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही हैं, जिसका उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि किसी तरह के दस्तकारी से जुड़े कार्य के शुरू करने से पूर्व हम विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते हैं। उन्होंने समाज के लोगों को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत धर्म की जटिलता के संदर्भ में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। कर्मयोग के सिद्धांत को हम अपने जीवन में उतारकर समाजिक और आध्यात्मिक धर्म में संतुलन बनाए रख सकते हैं।
सहकारिता मंत्री ने प्रदेशवासियों को भैयादूज पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाई बहन के पवित्र पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया। इससे पहले बेरी पहुँचने पर क्षेत्र वासियों ने सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चैयरपर्सन नीलम अहलावत,मुकुल कौशिक, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नम्बरदार,पीताम्बर गौड़,दिनेश शर्मा उर्फ बिट्टू,ब्राहमण सभा के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, महावीर वत्स, प्रोफेसर मनमोहन वत्स, उमेश शर्मा, राजेश वत्स, जोगेंद्र अहलावत,प्रवीण जांगड़ा, डॉ यशपाल, आशाराम एडवोकेट, संजीव कादयान, प्रोफेसर गौतम शर्मा, सतीश अहलावत, अनिल गोस्वामी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।